उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में आज से चलेगा सघन सत्यापन अभियान, रेहड़ी-पटरी वालों और किरायेदारों का होगा सत्यापन

उत्तराखंड पुलिस आज बृहस्पतिवार से पूरे प्रदेश में 10 दिनों तक सघन सत्यापन अभियान चलाएगी...

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. ताकि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके, जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस आज बृहस्पतिवार से पूरे प्रदेश में 10 दिनों तक सघन सत्यापन अभियान चलाएगी. इस दौरान उत्तराखंड में 10 वर्षों से रह रहे लोगों, रेहड़ी पटरी वालों और किरायेदारों का सत्यापन किया जाएगा. अभियान की प्रतिदिन रिपोर्ट हर जिले से पुलिस मुख्यालय में भेजी जाएगी. साथ ही यदि कोई लंबे समय से बिना सत्यापन के प्रदेश के किसी भी हिस्से में रह रहा है. तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाने और प्रदेश में कानून व शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए यह सत्यापन अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान उत्तराखंड में नौकरी और व्यापार करने वालों का सत्यापन तो किया ही जाएगा. साथ ही किरायेदारों का भी भौतिक सत्यापन किया जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया की निगरानी भी की जा रही है. जो लोग सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं उन्हें चिह्नित किया जाएगा. सभी जिलों में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जाएगी ताकि कोई भी गतिविधि अप्रिय लगे तो समय रहते कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें -  CM पुष्कर सिंह धामी ने भागीरथी-2 चोटी का पर्वतारोहण कर लौटे NDRF के जवानों का किया स्वागत
Back to top button