उत्तराखंडबिहार

तो इस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे CM पुष्कर सिंह धामी, सीट छोड़ने की घोषणा करने वाले विधायक ने दिया इस्‍तीफा

बड़ी खबर मिली है, कि सीएम धामी के लिए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया है....

आखिरकार उस सवाल का जवाब मिल गया जो सबके मन में था. सवाल था कि सीएम धामी किस विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे? तो इस सवाल का जवाब है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ेंगे. विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया था. सीएम के चंपावत से उपचुनाव लड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस बीच बड़ी खबर मिली है, कि सीएम धामी के लिए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया है. चंपावत से भाजपा के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बीजेपी संगठन को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है.

दरअसल ऐसा होने की क्षेत्रीय वजह भी है. चंपावत विधान सभा सीट मुख्यमंत्री धामी की परंपरागत सीट खटीमा से लगी हुई है. वहीं चंपावत के बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले मतदाताओं की संख्या भी काफी है. खुद सीएम धामी भी मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के ही रहने वाले हैं. ऐसे में पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बारे में विमर्श कर केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव भेजा जाएगा. इसके साथ ही अब यह तय हो गया है, कि मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से ही उपचुनाव लड़ेंगे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम धामी के लिए कैलाश गहतोड़ी प्रदेश संगठन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. जल्द ही पार्टी पदाधिकारी इस्तीफा को सार्वजनिक कर देंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 4 PCS अधिकारियों का तबादला, शालिनी नेगी बनीं देहरादून SDM
Back to top button