उत्तराखंडरोजगार

रोजगार समाचार: उत्तराखंड स्टाफ नर्स के 1383 पदों पर इसी महीने होगी भर्ती प्रक्रिया शुरू, परीक्षा और साक्षात्कार का शेड्यूल जारी

आयुर्वेद, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, होम्योपैथिक, श्रम विभाग में डॉक्टरों, एएनएम, असिस्टेंट प्रोफेसर, एक्सरे टेक्नीशियन के 2930 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी पूरी...

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड अगले सात-आठ महीनों में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त 2920 पदों पर भर्ती करेगा. इनमें चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी) से लेकर स्टाफ नर्स व एक्स-रे टैक्नीशियन के पद शामिल हैं. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने रिक्त पदों की परिक्षाओं की समय सारणी तय कर दी है. उत्तराखंड में मेडिकल कॉलेजों और अन्य सरकारी अस्पतालों में स्टाफ नर्स के 1383 पदों पर इसी माह भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसके लिए चिकित्सा चयन आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर दिया है. इसी माह से परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होंगे, स्टाफ नर्सों के 1383 पदों के लिए सितंबर माह में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

उत्तराखंड में मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में 28 सौ से अधिक स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती होनी है. जो कि पिछले 2 साल से कोरोना काल के चलते नहीं हो पाई है. अब चिकित्सा चयन आयोग ने इस भर्ती को दो चरणों में कराने का निर्णय लिया है. जिसके तहत पहले चरण पर मेडिकल कॉलेजों के 1383 नर्सिंग के पद भरे जाएंगे आयोग द्वारा 10 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है. जिसमें चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद के 253 पदों के लिए परीक्षा मई महीने में होगी जबकि इंटरव्यू जून और जुलाई में आयोजित किए जाएंगे। उक्त तिथियों में तत्समय की परिस्थितियों के अनुसार बदलाव संभव है. ऐसे में विज्ञप्ति या अन्य जानकारी के लिए समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट https://ukmssb.org/ देखते रहें.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पुलिस चौकी के पीछे 26 साल के युवक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
Back to top button