उत्तराखंड में आगामी तीन मई से चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है. कोरोना की वजह से पिछले 2 साल से यात्रा का सफल संचालन नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस बार यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही आपको बता दें की इस बार गंगोत्री धाम में पहली बार श्रद्धालुओं के लिए खास सेवा शुरू की जा रही है. अगर आपको भी दर्शन करने आना है तो पहले ऑनलाइन बुकिंग जरूर करा लें. बुकिंग मंदिर समिति की वेबसाइट से होगी.
सचिव सुरेश सेमवाल ने कहा कि आनलाइन पूजा के लिए श्रद्धालुओं को समिति की वेबसाइट पर बुकिंग करानी होगी. इसके लिए वेबसाइट पर ही मंदिर समिति का अकाउंट नंबर और बैंक खाते का क्यूआर कोड दिया जाएगा. इसके माध्यम से श्रद्धालु आनलाइन पूजा का शुल्क जमा कर सकते हैं. आनलाइन पूजा के दौरान तीर्थ पुरोहित संबंधित श्रद्धालु से वीडियो काल के जरिये संपर्क करेगा. साथ ही गंगोत्री मंदिर समिति देश-विदेश में श्रद्धालुओं के घरों तक गंगोत्री का गंगाजल निशुल्क पहुंचाएगी. इसके लिए समिति ने बाटलिंग और पैकेजिंग की तैयारी शुरू कर दी है. गंगाजल मंगवाने के लिए श्रद्धालुओं को गंगोत्री मंदिर समिति की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए इस बार भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस बार यात्रियों की संख्या करोड़ों में जा सकती है. खासकर पर्यटन विभाग चार धाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है ताकि उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर आने वाले हर एक श्रद्धालुओं को सहूलियत हो सके. पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर इसके लिए ग्राउंड जीरो पर जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही विभागीय स्तर पर भी चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. वहीं पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. यहां पर जो बुकिंग आई है, उसके हिसाब से इस बार भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे.