उत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड: मातम में बदली खुशियां.. शादी के लिए घर आये जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

दुखद खबर आज नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रही है जहाँ छुट्टियों में घर आए हुए भारतीय सेना के एक जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे तो अपने में एक कलकं बन चुके है, आये दिन सड़क हादसों में न जाने कितने मासूम लोग अपनी जिंदगी खो देते है. ऐसी ही दुखद खबर आज नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रही है जहाँ छुट्टियों में घर आए हुए भारतीय सेना के एक जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार रामनगर के ग्राम खुशालपुर बुक्सा छोई निवासी 28 वर्षीय आनंद सिंह पुत्र मोहन सिंह आर्मी में बतौर लांस नायक थे. वह डेढ़ सप्ताह पहले छुट्टी पर घर आये थे. एक माह बाद उनकी शादी थी. बताया जा रहा है कि 11 अप्रैल को आनंद रामनगर किसी काम से गया था. वापसी के दौरान छोई पड़ाव पर अज्ञात कार चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी

मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर हालत में जवान को इलाज के लिए हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार नहीं होने पर दो दिन पहले ही उसे आर्मी अस्पताल दिल्ली ले जाया गया. रविवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जवान का शव देर रात उसके घर पहुंच गया है. आज सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उसे अंतिम विदाई दी जाएगी. स्वजनों के मुताबिक आनंद से पहले 16 मई को उसकी बहन की शादी होनी थी. इसके बाद आनंद की बारात जानी थी. जिस घर में शादी की तैयारियों को लेकर खुशियां थीं. वहां अब मातम पसर गया है. जवान की मौत से उसके ससुराल पक्ष भी शोकाकुल है.

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर: बागेश्वर उपचुनाव के लिए BJP ने किया अपने प्रत्याशी का नाम फाइनल
Back to top button