उत्तराखंडमौसम

Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक बदला मौसम का मिजाज, पांच जिलों में झमाझम बारिश

इससे पहले राज्य में बारह अप्रैल तक भीषण गर्मी के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया था. अब बारिश शुरू होने से राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है.

देहरादून: इस समय पूरा देश भीषण गर्मी से जूझ रहा है, तो वहीं उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. मौसम विभाग ने पहाड़ से मैदान तक अगले दो दिन तक धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई है. साथ ही प्रदेश के पांच जनपदों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जबकि राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

इस साल अप्रैल में ही जून जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है. जिस वजह प्रदेश के मैदानी जनपदों में लोग भीषण तपन से बेहाल हैं. दिन में घर से बाहर निकलने वालों के हलक सूख रहे हैं. गर्मी बढ़ने के कारण बाजारों में कूलर और एसी की डिमांड काफी बढ़ गई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में हड़कंप: आंगन में खेल रहे 4 साल के अयान पर झपटा गुलदार, झाड़ियों में मिला खून से लथपथ शव
Back to top button