रूड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा मे अमन नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पिंकी के सीने में चाक़ू मारकर उसे घायल कर दिया जिस कारण पिंकी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद पिंकी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ पर डॉक्टर ने पिंकी को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार ढंढेरा निवासी अमन का अपनी पत्नी पिंकी के साथ घरेलु विवाद चल रहा था, जिसके चलते पिंकी कुछ दिन से अपने मायके गई हुई थी. आज जैसे ही पिंकी घर पहुंची तो अमन ने उस पर अचानक ही चाक़ू से हमला कर दिया, इस हमले में चाक़ू पिंकी के सीने में लग गया, जिसके बाद पिंकी गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोगो ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, पत्नी पिंकी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ पर डॉक्टर ने पिंकी को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पिंकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत मे ले लिया है.