उत्तराखंड की सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शायद ही साल का कोई महीना हो, जब ऐसे हादसे नहीं हो रहे हैं. ऐसे ही दर्दनाक सड़क हादसे क खबर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है, जहां छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक कपकोट के ग्राम कानलौ (जसरौली) गांव निवासी गोविंद सिंह ऐठानी के पुत्र पवन ऐठानी (21) सेना की 16 कुमाऊं बटालियन में जवान थे. प्रशिक्षण के बाद उन्हें पहली ज्वाइनिंग अरुणाचल प्रदेश में मिली थी. नवरात्र में पूजा करवाने के लिए वह छुट्टी पर घर आए थे.
इस दौरान शनिवार शाम वह घर से भराड़ी बाजार की ओर आ रहे थे. फायर कार्यालय के आगे कुछ दूरी पर उनकी बाइक फिसल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि अस्पताल लाने तक पवन की मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया. रविवार को सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी. इस घटना पर विधायक सुरेश गढ़िया, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, सभासद तनुज तिरुवा आदि ने दुख जताया है.