उत्तराखंडदेवप्रयाग

गर्व का दिन: पहाड़ की दो-दो प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर किया गया सम्मानित, आप भी दें बधाई

लोकप्रिय गायक नरेंद्र सिंह नेगी आज संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किए गए. नेगी के साथ लेखक दीवान सिंह बजेली का भी सम्मान हुआ.

उत्तराखंड संगीत जगत में गढ़ रत्न डॉक्टर नरेंद्र सिंह नेगी एक ऐसा विशेष ख्याति प्राप्त नाम है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं उनकी गायकी उनकी कविताओं उनकी लेखनी से हर कोई भली-भांति विदित है. आपको बता दें की अपने गीतों में पहाड़ का हर रंग घोलने वाले लोकप्रिय गायक नरेंद्र सिंह नेगी आज संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किए गए. नेगी के साथ लेखक दीवान सिंह बजेली का भी सम्मान हुआ. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दोनों को दिल्ली के विज्ञान भवन में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया  

नरेंद्र सिंह नेगी का परिचय: नेगी दा उत्तराखंड के मशहूर लोक गीतकारों और गायकों में से एक हैं. उनकी श्री नेगी नामक संस्था उत्तराखण्ड के कलाकारों के लिए एक लोकप्रिय संस्थाओं में से एक है. नरेंद्र सिंह नेगी मूल रूप से पौड़ी जिले के रहने वाले हैं, जिनका जन्म 12 अगस्त 1949 को हुआ. नेगी ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत गढ़वाली गीतमाला से की थी और यह “गढ़वाली गीतमाला” 10 अलग-अलग हिस्सों में थी. आपको बता दें की नरेंद्र सिंह नेगी 12 अप्रैल को दिल्ली के मंडी हाउस में लोकगीतों की प्रस्तुति भी देंगे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद रहेंगे.

दीवान सिंह बजेली का परिचय: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के कलेत गांव में जन्मे दीवान सिंह बजेली का लेखन में 30 वर्षों का अनुभव है. फोन पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे हैं. थियेटर और फिल्म से जुड़े विषयों पर उनकी कलम हमेशा सामाजिक जागरूकता और नागरिकों को सामर्थ्यवान बनाने में अपना योगदान देती रही है.

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ हाईवे पर बन रहा उत्तराखंड का पहला सिग्नेचर ब्रिज, जानिए इसकी खूबियां
Back to top button