उत्तराखंडदेहरादून

राज्य सरकार की बड़ी पहल, भ्रष्टाचार मुफ्त उत्तराखंड-1064 ऍप का शुभारम्भ, होगी त्वारित कार्रवाई…

जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के लिए "भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड-1064 एप्प" का शुभारम्भ

देहरादूनः उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार जीरो टॉलरेंस राज्य बनाने के लिए भ्रष्टाचार विरोधी कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सीएम धामी ने बड़ी पहल की है. भ्रष्टाचार की शिकायतों को दर्ज करने के लिए मुख्‍यमंत्री धामी ने शुक्रवार को आम जनता के लिए 1064 वेब एप को लांच किया. अब आम जनता  1064 नंबर व वेब एप के जरीए शिकायत दर्ज करा कर त्वारित कार्रवाई करवा सकती है. यह पारदर्शी सरकार की तरफ सीएम का बड़ा कदम हैं.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में विजिलेंस विभाग द्वारा द्वारा निर्मित एप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंंड- 1064 का शुभारम्भ किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि इस एप का क्रियान्वयन मजबूती से किया जाय. बता दें कि इस एप पर जो भी शिकायते आएंगी. उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाएगा. यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत विजिलेंस से संबंधित नहीं है, तो उसे सीएम हेल्पलाईन एवं संबंधित विभाग को भेजा जाएगा. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई, उसके स्टेटस अपडेट की पूरी जानकारी मिलती रहे.

गौरतलब है कि प्रदेश में कहीं भी भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए आम जनता इस नंबर पर कॉल कर सकती है. जनता की शिकायत पर तुंरत कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रदेश हित में अहम फैसले ले रहे हैं. उनका कहना है कि भाजपा राष्ट्र पहले, संगठन दूसरे और व्यक्ति तीसरे के सिद्धांत पर चलती है. इसलिए वह और उनकी सरकार प्रदेश हित में ही फैसले लेगी. कहा कि उनका पूरा ध्यान जनता की सेवा पर है.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Assembly Session: कांग्रेस MLA ने विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की दी धमकी, लगाए गंभीर आरोप
Back to top button