उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड पुलिस ने फिर पेश की मुस्तैदी की मिसाल, आत्महत्या करने पहुंचे युवक की बचाई जान

एक बार फिर से उत्तराखण्ड पुलिस ने मुस्तैदी की मिसाल पेश की है. आत्महत्या करने रानीपोखरी के जंगल में पहुंचे एक युवक की जान पुलिस की तत्परता से बच गई

फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एक युवक संदिग्ध हालत में घर से लापता हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गयी. इस दौरान युवक की लोकेशन रानीपोखरी-नरेंद्रनगर मार्ग पर मिली. युवक यहां जंगल में एक पेड़ पर फंदा लगाने की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने उसे आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया.

रविवार को प्रतीत नगर रायवाला निवासी संजय कुमार बर्त्वाल ने सूचना दी कि उनके भाई ललित मोहन बर्त्वाल सुबह 11 बजे घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं. वह इन दिनों परेशान चल रहे हैं. उन पर काफी कर्जा भी है और शायद आत्महत्या कर सकते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गयी. इस दौरान युवक की लोकेशन रानीपोखरी-नरेंद्रनगर मार्ग पर जंगल में मिली. इस पर तुरंत थानाध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल राणा से संपर्क कर व्यक्ति के संबंध में जानकारी दी गई. थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. मनइच्छा मंदिर से आगे जंगल में एक पेड़ पर ललित मोहन रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने प्रयास कर रहा था. काफी समझाने के बाद पुलिस को युवक को पेड़ से नीचे उतारने में सफलता मिली. उस व्यक्ति के परिजनों को थाने बुला उस व्यक्ति को परिवार के हाथों सौंप जीवन मे सकारात्मक रवैया अपनाने को कहा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बेरोजगारों क़ो लग सकता हैं बड़ा झटका, आयोग ने इन 8 परीक्षाओं को निरस्त करने की सिफारिश
Back to top button