उत्तराखंड

पेट्रोल-डीजल के बाद अब NHAI ने बढ़ाया टोल टैक्स, जानें देहरादून-दिल्ली सहित कई रूटों में नए रेट

दून-हरिद्वार और ऋषिकेश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब लच्छीवाला टोल पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा.

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बीच एक अप्रैल से टोल भी बढ़ेगा. एनएचएआई ने टोल में 10 रुपये से 55 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी. टोल महंगा होने से बस किराया और माल भाड़ा भी बढ़ जाएगा. दून-हरिद्वार और ऋषिकेश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब लच्छीवाला टोल पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा. टोल प्लाजा के बीस किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र के लोगों के वाहनों के लिए मासिक पास की विशेष व्यवस्था है. पहले टोल प्लाजा पर इनका पास 275 रुपये में बनता था, जो अब 40 रुपये बढ़कर 315 रुपये हो गया.

यह भी पढ़ें -  200 साल में पहली बार मसूरी को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा, शहर में खुशी की लहर

दून में लच्छीवाला टोल प्लाजा के रेट-

  • कार-जीप (एक तरफ) 85-95
  • कार-जीप (दो तरफ उसी दिन) 125-145
  • लाइट कॉमर्शियल वाहन (एक तरफ) 135-155
  • लाइट कॉमर्शियल वाहन (दो तरफ उसी दिन) 200-235
  • बस-ट्रक टू एक्सल (एक तरफ) 280-355
  • बस-ट्रक टू एक्सल (दो तरफ उसी दिन) 420-535
  • बस-ट्रक थ्री एक्सल (एक तरफ) 305-355
  • बस-ट्रक थ्री एक्सल (दो तरफ उसी दिन) 460-535
  • भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (एक तरफ) 440-510
  • भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (दो तरफ उसी दिन) 660-765

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button