नोएडा के सेक्टर 16 से बरोला तक 10 किमी दौड़कर घर जाने वाले प्रदीप मेहरा को आखिरकार आर्थिक मदद मिल गई. फिल्मकार विनोद कापड़ी और अमित जानी ने उन्हें एक लाख रुपए का चेक दिया. अल्मोड़ा के रहने वाले प्रदीप मेहरा को अपनी मां के इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत थी. इसकी जानकारी होने पर प्रसपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने मदद का हाथ बढ़ाया है. पत्रकार एवं फिल्म प्रोड्यूसर विनोद कापड़ी से बात की अमित जानी शनिवार को नोएडा पहुंचे. प्रदीप को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी. अमित ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को हम कभी अलग नहीं मानते पूर्वोत्तर राज्य हो या हिमालय श्रृंखला, पहाड़ के युवाओं को देश के विभिन्न मैदानी राज्यों मे आकर काफी संघर्ष करना पड़ता है.
आपको बता दें की प्रदीप मेहरा मूलरूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है. प्रदीप का कहना है कि उनकी मां बीमार है, जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है. घर में दोनों भाई कमाने वाले हैं. वो 2 महीने से नोएडा में रह रहे है. और बचपन से आर्मी में जाने का सपना है. वो रोजाना 10 किलोमीटर दौड़ लगाता है. वीडियो वायरल होने के बाद कई आर्मी अफसरों ने भी फोन कर के मदद करने की बात कही है, लेकिन मैं मेहनत कर रहा हूं, और एक दिन जरूर आर्मी में भर्ती होऊंगा.