हेल्थ बुलेटिन

Corona Update: सतर्क रहे फिर से सांसे मॅहगी होने वाली है, यहां 3 दिन में कोरोना के 14 लाख नए मामले

चीन और यूरोपीय देशों में कोरोना के फिर से तेजी से बढ़ रहे मामलों के बाद भारत में भी चौथी लहर की आशंका तेज हो गई है

चीन सहित कई देशों में कोरोना वायरस के सामने आ रहे मामलों ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी एक्सपर्ट्स चौथी लहर की आशंका जाता रहे हैं. यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ गई है. चीन में 14 महीने बाद कोरोना ने दो की जान ली है. वहीं, हॉन्ग कॉन्ग में कुल केस 10 लाख पार कर गए, जिनमें से 97% केस कोरोना की हालिया लहर में में सामने आए हैं. वहां वायरस अब तक 5,401 जानें ले चुका है, जो चीन में 2019 में संक्रमण फैलने के बाद से अब तक हुई मौतों (4,636) से भी ज्यादा है.

सबसे ज्यादा चिंता दक्षिण कोरिया को लेकर है. यहां कोरोना के कुल मामले 90 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं. इनमें से 16% यानी लगभग 14 लाख केस तो गुरुवार से शनिवार के बीच तीन दिन में दर्ज किए गए हैं. यूरोप की बात करें तो फ्रांस, इंग्‍लैंड और इटली में एक हफ्ते के भीतर मामलों में 30% से ज्‍यादा की बढ़त देखी गई है. इसी तरह, दुनियाभर में रोज आने वाले कोरोना के मामलों के औसत में पिछले हफ्ते के मुकाबले करीब 12% का इजाफा हुआ है.

WHO ने दी ये चेतावनी

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने कहा कि कोरोना के आंकड़ों में यह उछाल ‘टिप ऑफ द आइसबर्ग’ है यानी स्थिति जैसी दिख रही है, असल तस्वीर उससे ज्यादा भयावह है. WHO के मुताबिक, महामारी इतनी जल्द खत्म नहीं होने वाली. WHO का यह भी कहना है कि मामले फिर से बढ़ने के पीछे लापरवाही और गलत सूचनाएं प्रमुख हैं. सबसे बड़ी गलत सूचना यह है कि ओमीक्रोन हल्का है. यह धारणा भी गलत है कि यह अंतिम वेरिएंट है. ध्यान रखें कि महामारी खत्म नहीं हुई है. कोरोना की चपेट में ऐसे लोग ज्यादा आ रहा हैं, जिन्हें पूरी तरीके से टीके नहीं लगे हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस कॉलेज में फूटा कोरोना बम, 93 छात्र-छात्राएं मिले कोरोना पॉजिटिव

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बनेंगी मुसीबत!

देश में 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू होने वाली हैं. लिहाजा एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में भी चौथी लहर की आशंका बढ़ गई है. हालांकि, उनका ये भी कहना है कि दिसंबर 2021 से इस साल फरवरी के बीच ज्यादातर लोगों में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आ चुकी है. बड़ी आबादी को टीका लग चुका है. ऐसे में चौथी लहर के बहुत खतरनाक होने की आशंका कम है, लेकिन सावधानी बरतते रखना जरूरी है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

प्रदेश के 13 जिलों में कोरोना के सिर्फ 11 नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि, ना के बराबर व्यक्तियों के संक्रमित पाए जाने के बावजूद एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. प्रदेशभर में 1300 व्यक्तियों की जांच की गई और 0.84 प्रतिशत की दर से 11 व्यक्ति संक्रमित पाए गए. होली पर्व के चलते जांच की रफ्तार जरूर बेहद कम रही. प्रदेश का रिकवरी रेट बढ़कर करीब 96 प्रतिशत पहुंच गया है और सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 341 रह गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button