उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम प्रभावी साबित हो रही है. अच्छी बात यह है कि कोरोना के जितने नए मामले सामने आ रहे हैं, उससे अधिक लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में भी 27 व्यक्ति संक्रमित पाए गए, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 35 रही. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.48% है. वहीँ जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में सबसे ज्यादा देहरादून में 8 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चंपावत में 5, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 6 और पौड़ी गढ़वाल में 3 संक्रमित मिले है. वहीँ उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 91,837 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.83% है. वहीं, अब तक 271 मरीजों की मौत हुई है.
Related Articles

उत्तराखंड निकाय चुनाव: मतदान प्रतिशत में वृद्धि, शांतिपूर्ण मतदान की कोशिशों के बावजूद हंगामा और विवाद
January 23, 2025

रूद्रप्रयाग में भयावह सड़क हादसा: मंदाकिनी नदी में गिरी बोलेरो, 13 यात्रियों को किया रेस्क्यू..1 की तलाश जारी
September 25, 2024

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में B Praak देंगे लाइव परफॉर्मेंस, सभी मैचों में मिलेगी free entry
September 13, 2024