हमारे उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है पहले भी कई प्रतिभावान बालको ने उत्तराखंड का नाम देश में रोशन किया है. ऐसे ही एक छात्र उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले अनुराग रमोला है. अनुराग 11वीं के छात्र है. 16 साल की उम्र में ही उनकी कला, उनके विचार राष्ट्रीय मुद्दों की समझ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रभावित हैं. पीएम मोदी ने अनुराग की तारीफ करते हुए उन्हें पत्र लिखा, और उनकी कला की सराहना की अनुराग को कला एवं संस्कृति के लिए 2021 का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी मिल चुका है.
अनुराग ने एक पेंटिंग बनाई थी जो की भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव की थीम पर थी. मोदी इस पेंटिंग से इतने प्रभावित हुए की इसे अपनी बेवसाइट और ऐप पर भी दर्शाया अनुराग मोदी को अपना प्रेरणास्त्रोत मानते है अनुराग ने पेंटिंग के साथ पत्र लिखा जिसमे अपने विचारो के साथ राष्ट्र हित से जुड़े विषयो के बारे में लिखा था.
पीएम मोदी ने पत्र का जवाब देते हुए लिखा “मुझे खुशी है कि किशोरावस्था से ही आपमें राष्ट्र हित से जुड़े मुद्दों की समझ विकसित हुई है. एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर आप देश के विकास में अपनी भूमिका को लेकर सजग हैं.” ऐसी विचार धारा को देखते हुए आने वाले वर्षों में एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण में युवा पीढ़ी का योगदान अहम् रहने वाला है. कुछ समय पहले ही अनुराग को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अनुराग ने पर्यावरण के खतरे को लेकर पेंटिंग बनाई थी. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अनुराग को पुरस्कार के लिए चुना था.