उत्तराखंड

Uttarakhand Election Results 2022 Live Updates: उत्तराखंड में इन्हें मिली अब तक जीत…

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है.

  • सल्ट से भाजपा के महेश जीना ने कांग्रेस के रंजीत रावत को 3688 वोटों से हराया है.
  • केदारनाथ से भाजपा प्रत्याशी शैलारानी रावत ने निर्दलीय कुलदीप रावत को 7544 वोटों से हराया है.
  • बागेश्वर से भाजपा के चंदन राम दास ने कांग्रेस के रंजीत दास को 12,141वोटों से हराया है.
  • रुड़की से भाजपा के प्रदीप बत्रा ने कांग्रेस के यशपाल राणा को 2,277 वोटों से हराया है.
  • भीमताल से भाजपा के राम सिंह कैड़ा ने कांग्रेस के दान सिंह भंडारी को 9800 वोटों से हराया है.
  • रामनगर से भाजपा के दीवान सिंह बिष्ट ने कांग्रेस के महेंद्र पाल सिंह को 4,745 वोटों से हराया है.
  • पुरोला से भाजपा के दुर्गेश्वर लाल ने कांग्रेस के मालचंद को 6,296 वोटों से हराया है.
  • सहसपुर सीट से भाजपा के सहदेव सिंह पुंडीर ने कांग्रेस के आर्येंद्र शर्मा को 8,355 वोट से हरा दिया है.
  • डोईवाला से भाजपा के बृजभूषण गैरोला ने कांग्रेस के गौरव चौधरी को 29,921 वोटों से हराया है.
  • नैनीताल से भाजपा की सरिता आर्य ने कांग्रेस के संजीव आर्य को लगभग आठ हजार वोट से चुनाव जीत गई हैं.
  • कपकोट सीट से भाजपा के सुरेश गढ़िया ने कांग्रेस के ललित फर्स्वाण को 4046 वोटों से हरा दिया है.
  • मसूरी से भाजपा के गणेश जोशी ने कांग्रेस के गोदावरी थापली को 15,325 वोट से हरा दिया है.
  • ऋषिकेश से मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा कैंडिडेट प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कांग्रेस के जयेंद्र रमोला को 19,057 वोटों से हराया है.
  • देहरादून कैंट सीट से भाजपा की सविता कपूर ने कांग्रेस के सूर्यकांत धस्माना को 20,938 वोट से हरा दिया है.
  • राजपुर रोड से भाजपा के खजान दास ने कांग्रेस के राजकुमार को 11हजार वोट से हराकर जीत हासिल की है.
  • जसपुर सीट से कांग्रेस के आदेश सिंह चौहान ने भाजपा के शैलेंद्र मोहन को 4172 वोट से हरा दिया है.
  • ज्वालापुर सीट से कांग्रेस के रवि बहादुर ने भाजपा के सुरेश राठौर को 13,376 वोटों से हराया है.
  • रायपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा ने कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को 28,947 वोटों से हराया है.
  • कालाढूंगी सीट से जीतकर भाजपा के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत सातवीं बार विधायक बन गए हैं.
  • पौड़ी सीट पर भाजपा के राजकुमार पोरी ने कांग्रेस ने नवलकिशोर को 3000 से अधिक मतों से हरा दिया है.
  • भगवानपुर सीट से कांग्रेस की ममता राकेश ने बसपा के सुबोध राकेश को 4811 वोट से हराकर जीत हासिल कर ली है.
  • हल्द्वानी सीट से कांग्रेस के सुमित हृदयेश ने भाजपा के डॉ. जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला को 7814 वोट से हराकर जीत हासिल की है.
  • विकासनगर सीट से भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवप्रभात को 4980 मतों से हरा दिया है.
  • गदरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पांडेय जीत गए हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री बनने वाले के चुनाव नहीं जीतने का मिथक भी तोड़ दिया है.
  • सितारगंज सीट पर पूर्व CM विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा (भाजपा) ने कांग्रेस के नवतेज पाल सिंह को 10,938 वोट से हरा दिया है.
  • चम्पावत सीट से भाजपा के कैलाश गहतोड़ी ने कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को 5119 वोट से हराकर जीत हासिल कर ली है.
  • प्रतापनगर सीट पर भी कांग्रेस कैंडिडेट विक्रम सिंह नेगी ने भाजपा के विजय पंवार को हरा दिया है। हालांकि आयोग ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
  • लोहाघाट सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी ने 6118 वोट से जीत अपने नाम कर ली है। उन्होंने भाजपा के पूरण सिंह फर्त्याल को हराया है.
  • हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने कांग्रेस के टिकट पर हरिद्वार ग्रामीण सीट पर करीब 6000 वोट से भाजपा के यतीश्वरानंद को हरा दिया है.
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक ने बढ़ाई चिंताए, दो संक्रमित मिलने के बाद विभाग अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button