Uttarakhand Election Results 2022: केदारनाथ विधानसभा से शैलारानी रावत 4 हजार वोट से आगे!
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आप के रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ विधानसभा सीटों नतीजे जानिए अप्डेट्स
उत्तराखंड का रुद्रप्रयाग जिला खास तौर से विश्व विख्यात केदारनाथ मंदिर के लिए जाना जाता है. जिले में दो विधानसभा सीटें आती हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला था. इस बार आम आदमी पार्टी भी कड़े मुकाबले का दंभ भर रही है. साल 2022 में 14 फरवरी को इन दोनों ही सीटों पर मतदान हुआ. जिले के 61.93 फीसदी लोगों ने वोट डाला. यहां वोटों की गिनती चल रही है. दोनों ही सीटों पर बीजेपी को लगभग 4 हजार वोट की बढ़त है.
भाजपा का उत्तराखंड और मणिपुर में सरकार बनना तय हो गया है.केदारनाथ विधानसभा सीट पर 65.03 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. यहां पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शैला रानी रावत,कांग्रेस के मौजूदा विधायक मनोज रावत और आम आदमी पार्टी के सुमंत के बीच माना जा रहा था.
केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा से शैला रानी रावत विजयी रहीं. शैला का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के मनोज रावत से था. इनके अलावा आप से सुमंत सीपीआईएम से राजाराम, बसपा से श्याम लाल चंद्रवालऔर सपा से बद्रीश भी मैदान में थे. इस सीट पर पिछले 10 साल से कांग्रेस का कब्जा है. वर्तमान में मनोज रावत विधायक हैं. पिछले चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने कांग्रेस की सिटिंग विधायक शैलारानी रावत को तोड़कर मैदान में उतारा था लेकिन उसका यह दांव उल्टा पड़ा था.