उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक दुःखद खबर सामने आ रही है. यहां हल्दूचौड़ स्थित 34 वीं आईटीबीपी कंपनी में तैनात एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. घटना से क्षेत्र में हड़ंकम मच गया है। जवान की मौत की खबर से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.वहीं परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. जवान की मौत की खबर से परिवार मे कोहराम मच गया है.
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय आईटीबीपी के जवान दुर्गा बहादुर थापा एक मार्च को आईटीबीपी परिसर में गिर सिर में चोट आई थी. जिसके बाद जवान दुर्गा बहादुर थापा को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गयी. हल्द्वानी की मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें की जवान मूल रूप से नेपाल के फैटिखोला जिला सैबजा का रहने वाला था. दुर्गा बहादुर थापा 2001 में आईटीबीपी में भर्ती हुआ था. जवान की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच हुआ है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.