उत्तराखंड में कोरेाना से मौत का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 285 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 07 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. 1309 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 5217 हो गई है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 88,966 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 80,695 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 90.70% है. प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभीतक 242 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. चलिए अब नजर डालते हैं आज के जिलेवार आंकड़ों पर-
जिलेवार आंकड़े–
- देहरादून में 86
- अल्मोड़ा में 34
- बागेश्वर में 6
- चमोली में 50
- चंपावत में 8
- हरिद्वार में 22
- नैनीताल में 18
- पौड़ी गढ़वाल में 9
- पिथौरागढ़ में 7
- रुद्रप्रयाग में 5
- टिहरी गढ़वाल में 13
- उधम सिंह नगर में 21
- उत्तरकाशी में 6