अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपके लिए रेलवे की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी है. ट्रेनों में यात्रियों को अब सफर के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से गर्मागर्म लजीज भोजन मुहैया कराया जाएगा. रेलवे बोर्ड की ओर से सभी ट्रेनों में खानपान की व्यवस्था बहाल करने को लेकर आदेश जारी करने के बाद सभी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है. आईआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार 14 फरवरी से देश के सभी ट्रेनों में खानपान की सुविधा मिलने लगेगी.
आपको बता दें की कोरोना संक्रमण के के चलते रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेनों में खानपान की सुविधा बंद कर दी गई थी. जिसके बाद यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने प्रीमियम ट्रेन राजधानी,शताब्दी और दुरंतो में खानपान की सुविधा शुरू कर दी थी, लेकिन बाकी ट्रेन में खानपान की सुविधा शुरू नहीं की गई थी. देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से 14 फरवरी से सभी ट्रेनों में खानपान की सुविधा मिलेगी.