कोरोना वायरस की महामारी के बीच प्रकृति एक के बाद एक झटके दिए जा रही है. उत्तराखंड में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके उत्तरकाशी में महसूस किए गए हैं. हालांकि, इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है आपको बता दें की रविवार सुबह 11.27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मेग्नीट्यूड मापी गई। बता दें कि लोगों ने कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए. इसका केंद्र जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 92 किलोमीटर दूर था. उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार फिलहाल कहीं से भी भूकंप के कारण कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. साथ ही अफसरों को अलर्ट रहने को कहा गया है. क्योंकि, उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
1 day ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
2 weeks ago














