उत्तराखंड में अगले 48 घंटे इन जिलों में मूसलाधार बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, सतर्क रहें
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि 3 एवं 4 फरवरी को राज्य के नैनीताल, चम्पावत एवं उधमसिंह नगर जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी से भारी बारिश एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
त्तराखंड में गुरुवार से मौसम ने फिर करवट बदली है । सुबह से ही देहरादून समेत कई जिलों में बारिश शुरु हो गई है। आपको बता दें की मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि 3 एवं 4 फरवरी को राज्य के नैनीताल, चम्पावत एवं उधमसिंह नगर जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी से भारी बारिश एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इतना ही नहीं इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने एवं ओलावृष्टि होने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। इसके अतिरिक्त गढ़वाल मंडल के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश एवं बर्फबारी देखने को मिल सकती है मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मैदान से लेकर बाहर तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जबरदस्त ठंडक पड़ने के भी आसार हैं।
यह भी पढें:-उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का आरेंज अलर्ट जारी
राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिलों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की संभावना है. मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 15° सेल्सियस और न्यूमतम तापमान 9° सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने आम नागरिकों को अतिआवश्यक होने पर ही पर्वतीय मार्गों में यात्रा करने की सलाह दी है। ऐसे में आप भी जहां तक हो सके अगले दो दिन पहाड़ के रास्तों पर जाने से बचें या फिर बहुत जरूरी हो तभी पर्वतीय जिलों के सफर पर पूरी सावधानी के साथ जाएं।