उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर.. बीते 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत, 1840 नए संक्रमित
उत्तराखंड में कोरेाना से मौत का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 1840 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 18 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में कोरेाना से मौत का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 1840 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 18 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. 4,383 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 26,814 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 6.91% है. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 62.42% है. आपको बता दें की प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभीतक 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. साथ ही आपको बता दें की उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हुई है. जो खतरे का संकेत है. एम्स ऋषिकेश में 1, दून मेडिकल कॉलेज में 1, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 1, कैलाश अस्पताल में 1, एमएच देहरादून में 1, महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में 5 और सिनर्जी अस्पताल देहरादून में 1 मरीज की मौत हुई है.वहीं, सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी में 1, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 1, विनय विशाल हेल्थकेयर रुड़की में 1 और एमएच रुड़की में भी 1 मौत हुई है. जबकि, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भी इलाज के दौरान 1 मरीज की मौत हुई है. चलिए अब नजर डालते हैं आज के जिलेवार आंकड़ों पर-
ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड में कोविड की नई गाइडलाइन जारी, नाइट कर्फ्यू में मिली दो घंटे की छूट
जिलेवार आंकड़े–
- अल्मोड़ा में – 183
- बागेश्वर में – 67
- चमोली में – 77
- चंपावत में – 40
- देहरादून में – 595
- हरिद्वार में – 229
- नैनीताल में – 210
- पौड़ी गढ़वाल में – 58
- पिथौरागढ़ में – 98
- रुद्रप्रयाग में – 101
- टिहरी गढ़वाल में – 42
- ऊधमसिंह नगर में – 93
- उत्तरकाशी में – 47
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन:-
प्रदेश में मंगलवार को 1,47,968 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है. अभी तक कुल 73,79,871 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 4,11,260 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.