कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हरिद्वार के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने भी त्रिवेणी घाट सहित सभी घाटों पर मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को अपने-अपने घरों पर रहकर मकर संक्रांति की पूजा पाठ करने की अपील की है. त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती और अन्य कार्यक्रमों का संचालन करने वाली गंगा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा के अनुसार जिलाधिकारी देहरादून ने गंगा सभा को एक पत्र भेजा है. जिसमें मकर संक्रांति के पर्व का स्नान पर प्रतिबंध लगाने का जिक्र किया गया है. जिलाधिकारी ने गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगाने के पीछे राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को वजह बताया है.