रुद्रप्रयाग, 2 मई 2025 – उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ धाम के कपाट आज प्रातः 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए विधिवत रूप से खोल दिए गए। इस शुभ अवसर पर मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। हजारों की संख्या में भक्तों ने “बम-बम भोले” और “जय बाबा केदार” के जयकारों के साथ बाबा केदार के दर्शन किए।
चारधाम यात्रा का शुभारंभ इस वर्ष 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुआ था। अब केदारनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने केदारनाथ और बद्रीनाथ में स्वास्थ्य सेवाओं का भी विस्तार किया है। केदारनाथ में 17 बेड और बद्रीनाथ में 45 बेड वाले नए अस्पताल बनाए गए हैं। इसके अलावा 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती, 20 मेडिकल रिलीफ पोस्ट और 31 स्वास्थ्य जांच केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। यात्रा मार्ग पर 154 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं, जिनमें 17 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भी शामिल हैं।
हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण यात्रा मार्गों पर बर्फ हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलें और पर्याप्त गर्म कपड़े अपने साथ रखें।
प्रशासन द्वारा इस वर्ष चारधाम यात्रा को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे यात्रा मार्ग में सहयोग करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।