देश-दुनियावायरल न्यूज़

कश्मीर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का ट्रक, 5 सैनिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम एक बड़े हादसे में सेना का वाहन सड़क से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक सीधे 300 फीट गहरी खाई में जाकर गिरा. हादसे में पांच सैनिकों की मौत बाकी सवार लगभग 10 लोग घायल हो गए.

हादसे को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा, “मंगलवार को लगभग शाम 17:40 बजे, 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री का एक सेना वाहन, जो नीलम मुख्यालय से एलओसी के पास बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था. वह घोरा पोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.” उन्होंने कहा कि वाहन लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक सहित 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) और मनकोट से एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत पर KRK का विवादित बयान, कहा- तू गधा और अनपढ़ गंवार है..देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई, जब सेना का एक वाहन जिले के बनोई जा रहा था। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने पांच शव बरामद कर लिए हैं.

Back to top button