उत्तराखंड

फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन बंद हुईं मेटा की कई सर्विसेज, परेशान हो रहे लोग

फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड के यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसका असर भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखने को मिला.

मेटा का सर्वर मंगलवार शाम डाउन हो गया. इस दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड के यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसका असर भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखने को मिला. इस दौरान यूजर्स का अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो गया. इसके बाद उन्हें लॉगिन करने में समस्या आ रही है. लॉगिन का प्रयास करने पर लोगों के मेल पर ओटीपी जाने की बात कही जा रही है, लेकिन व्यक्तिगत डीटेल का ब्योरा भी गलत दिखा रहा है. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है. कंपनी की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, कुछ आईफोन यूजर्स को यह समस्या नहीं आ रही है.

यह भी पढ़ें -  22 जनवरी को छुट्टी को लेकर धामी सरकार का बड़ा  फैसला, आदेश जारी
Back to top button