उत्तराखंड

मोबाइल गेम से हुई फ्रेंडशिप तो देहरादून से 2 सगी बहनें पहुंच गई असम, फिर हुआ ये..

मोबाइल गेम खेलते-खेलते नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की एक युवती की असम में किसी से दोस्ती हो गई. दोस्ती इतनी गहरी हुई कि वह घरवालों को बिना बताए अपनी छोटी बहन को लेकर उससे मिलने असम पहुंच गई.

मोबाइल गेम खेलते-खेलते नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की एक युवती की असम में किसी से दोस्ती हो गई. दोस्ती इतनी गहरी हुई कि वह घरवालों को बिना बताए अपनी छोटी बहन को लेकर उससे मिलने असम पहुंच गई. सूचना पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की और दोनों सगी बहनों को सकुशल असम से ले आई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को नेहरू कॉलोनी निवासी पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी दोनों बेटियां बिना बताए घर से कहीं चली गई हैं.

परिजनों ने जब काफी तलाश की तो बेटियों का कोई पता नहीं चला. थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों युवतियों की गुमशुदगी दर्ज की और युवतियों की बरामदगी के लिए टीम गठित की. गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से दोनों युवतियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो दोनों युवतियों के असम में होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस टीम असम रवाना हुई. टीम द्वारा असम पहुंचकर युवतियों के संबंध में जानकारी इकट्ठी कर उन्हें सिलीगुड़ी के होटल से सकुशल बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें -  श्रीनगर गढ़वाल में बढ़ा अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का खतरा, शहर के 350 सुअरों को मारने की तैयारी
Back to top button