मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. दोनों की इस हादसे में मौके पर ही जान चली गई. जबकि, कार चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. वहीं, मौत की खबर मिलने के बाद दोनों के परिवार में मातम का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार हाइवे पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव के पास बारात आने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान मंगलौर निवासी आसियान और सावेज (नाबालिग) बैंड बाजे का सामान लेकर हाइवे किनारे खड़े हुए थे.
उसी समय एक तेज रफ्तार कार आ गई. जब तक वो दूर हटते तक तक कार ने दोनों को कुचल दिया. हादसा होने के बाद कार चालक अपना वाहन लेकर मौके से भाग गया. वहीं, इस हादसे में आसियान और सावेज की मौके पर ही जान चली गई. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और आसियान और सावेज की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है. मौत की खबर मिलते ही दोनों के परिवार में कोहराम मच गया. उधर, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतकों के परिजनों ने कार चालक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस अब फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है. मंगलौर कोतवाली पुलिस का दावा है कि जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.