नैनीताल से करीब 21 किलोमीटर दूर स्थित तल्ला बगड़ के तोला गांव में एक युवती शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई. ग्रामीणों ने कहा कि युवती को तेंदुआ उठा ले गया. वन विभाग समेत ग्रामीणों ने देर रात तक जंगल में युवती की खोजबीन की मगर उसका पता नहीं लग पाया. ग्रामीणों ने जंगल में युवती के कपड़े और मोबाइल का कवर मिलने का भी दावा किया है. गांव की सुमन मेहरा (22) पुत्री गोधन सिंह मेहरा शुक्रवार को घर में अकेली थी. उसके माता-पिता किसी काम से सौड़ गए थे. बताया जा रहा है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे जब उसके माता-पिता घर पहुंचे तो सुमन नहीं दिखाई दी. खेत में बंधा कुत्ता घर पर मिला तो सुमन की मां की टेंशन बढ़ गई. वह खेत में गईं तो वहां सुमन का एक कपड़ा, चप्पल और फोन का कवर वहां पड़ा मिला. उनके शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंच गए. उन्होंने कहा कि सुमन को तेंदुआ उठा ले गया है. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में 50 से ज्यादा कर्मचारियों और ग्रामीणों की टीम ने देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया गया. टीम टार्च व ग्रामीण जलती मशालों के साथ जंगल में खोजबीन करती रही लेकिन सुमन का पता नहीं चल सका. ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि खेत में तेंदुए या बाघ के पैरों के निशान दिखाई दे रहे हैं. इधर, सुमन का मोबाइल भी नहीं मिल सका है. मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है.
बेटी की तलाश में ग्रामीण भूखे-प्यासे देर रात तक जंगल की खाक छानते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली. बेटी के गम में बदहवास माता-पिता को ग्रामीण महिलाएं सांत्वना दे रही हैं. बताया गया कि डीएसबी परिसर से एमए सुमन की शादी के लिए स्वजन योग्य लड़का तलाश कर रहे थे. शुक्रवार शाम जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी सहित फील्ड स्टाफ मौके की ओर रवाना हो गया. सांझ ढलने लगी तो चिंता भी बढ़ने लगी. वन कर्मचारियों के साथ ही ग्रामीण गांव के समीप जंगल में सुमन को तलाशने लगे. करीब 200 ग्रामीणों सहित वन विभाग के 50 से अधिक कर्मचारी चप्पे-चप्पे को टटोल रहे थे. वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है. हिंसक वन्य जीव क्या था, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. गांव के तीन क्षेत्रों के जंगल की तलाश पूरी हो चुकी है. एक हिस्सा और बचा है, यदि युवती नहीं मिली तो फिर शनिवार सुबह से तलाशी अभियान चलाया जाएगा. उधर, डीएफओ सीएस जोशी के अनुसार युवती को ले जाने वाले वन्य जीव के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.