उत्तराखंड

उत्तराखंड में भयानक हादसा: खाई में गिरी बोलेरो, 2 की मौत.. 3 की हालत गंभीर

धरासू पुलिस के अनुसार गुरूवार शाम सवा सात बजे के लगभग एक बोलेरो वाहन दीवारीखोल से लगभग 10 किमी आगे पत्थरखोल की तरफ अनियंत्रित होकर सड़क से 60 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गया.

टिहरी जनपद में गुरुवार शाम को हुए हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. धरासू पुलिस के अनुसार गुरूवार शाम सवा सात बजे के लगभग एक बोलेरो वाहन दीवारीखोल से लगभग 10 किमी आगे पत्थरखोल की तरफ अनियंत्रित होकर सड़क से 60 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गया. बुलेरो लुढ़कते हुए एक पेड़ पर अटक गई. वाहन में ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर एक महिला और तीन पुरुष वाहन में ही घायल अवस्था में पड़े हुए थे. 

चालक दुर्घटना के दौरान वाहन से छिटक कर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा था. घायलों के बताने पर जब उसकी तलाश की गई तो चालक खाई में मृत अवस्था में पाया गया. धरासू पुलिस, एसडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया. अस्पताल में भर्ती घायल महिला ने भी देर शाम दम तोड़ दिया. हादसे में घायल हुए विजय (55) उर्फ बिज्जू दास पुत्र बचन दास निवासी ग्राम कैन्थोगी, चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी, जगवीर (30) उर्फ जग्गी पुत्र बलवीर दास निवासी कैन्थोगी, चिन्यालीसौड और सोहन दास (34) निवासी ग्राम बसाणगांव तहसील नैनबाग जनपद टिहरी गढ़वाल का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के लिए दुःख़द खबर: गढ़वाल राइफल का जवान ड्यूटी के दौरान शहीद, 12 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
Back to top button