पर्वतीय अंचलों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं चमोली के थराली तहसील के कुलसारी धारबारम मोटर मार्ग पर एक कार सड़क से 200 मीटर नीचे कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा गिरी. हादसे में कार चालक की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस टीम को खाई से शव निकालने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं मृतक की पहचान गौर सिंह (40) पुत्र केदार सिंह निवासी जबरकोट थराली के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. वहीं हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. घटना की सूचना पर मृतक के घर में मातम छाया हुआ है. वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
2 weeks ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
4 weeks ago














