उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा

इसके तहत गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश या बर्फबारी की आशंका जताई है, तो वहीं कुमाऊं मंडल में भी पर्वतीय जनपद बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है. राज्य के पांच जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना व्यक्त की है. खास बात ये है कि 5 पर्वतीय जनपदों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इसमें 3 गढ़वाल के जिले तो 2 कुमाऊं के जिले शामिल हैं. उत्तराखंड में मौसम अपना रुख एक बार फिर बदल रहा है. रविवार को प्रदेश भर में मौसम के बदलते रुख के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग की मानें तो पांच पर्वतीय जनपदों में बारिश से बर्फबारी की संभावना है. इसके तहत गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश या बर्फबारी की आशंका जताई है, तो वहीं कुमाऊं मंडल में भी पर्वतीय जनपद बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें -  पुलिस विभाग से दु:खद खबर, इस कांस्टेबल का हृदयघात के कारण आकस्मिक निधन

रविवार को सुबह से ही मौसम की बदलने के संकेत दिखाई देने लगेंगे, कई जिलों में आसमान में बादल भी छाए रहेंगे तो वहीं पर्वतीय जनपद खासतौर पर बदलते मौसम से प्रभावित दिखाई देंगे. राज्य के पांच जनपदों में कई जगह गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है. राज्य के इन पांच जिलों में 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में भारी बर्फबारी की उम्मीद है.मौसम विभाग की मानें तो रविवार को मुख्यालय में आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढके हुए रहेंगे. इस दौरान मौसम विभाग ने देहरादून शहर के लिए अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है.

Back to top button