उत्तराखंडहल्द्वानी

हल्द्वानी हिंसा में घायल व्यक्ति की मौत, सिर के आर-पार हो गई थी गोली

हल्द्वानी हिंसा में पांच लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों का एसटीएच में इलाज चल रहा है. इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. आज एक की मौत हो गई है.

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल के बाद प्रशासन ने उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए थे. हल्द्वानी हिंसा में पांच लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों का एसटीएच में इलाज चल रहा है. इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. आज एक की मौत हो गई है.  मिली जानकारी के अनुसार, आठ फरवरी को हिंसा के दौरान घायल हुए बनभूलपुरा निवासी अलबसर, इशरार और शहनवाज को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. तीनों की हालत गंभीर थी. इशरार के सिर में गोली लगी थी जो आर-पार हो गई थी और इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई है. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि बनभूलपुरा दंगे में अब तक कुल छह लोगों की मौत हुई है. वहीं, कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं सुचारू की गई है. आगजनी करने वालों को चिन्हित किया जा रहा. पुलिस दंगाइयों को पकड़ने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें -  चीला रेंज वाहन हादसे में लापता महिला अधिकारी की तलाश जारी, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
Back to top button