उत्तराखंडऊधम सिंह नगर

उत्तराखंड से दुःखद खबर: घर के बार खेल रहे मासूम को ट्रक ने कुचला, अस्पताल में तोड़ा दम

काशीपुर में ट्रक की चपेट में आकर मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

काशीपुर में ट्रक की चपेट में आकर मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. ग्राम परमानंदपुर निवासी मो. सईद पुत्र नन्हे एसडीएम कोर्ट के पास निर्माणाधीन भवन में मजदूरी करता हैं. सोमवार को वह काम पर गए थे. दोपहर करीब दो बजे उसका चार वर्षीय बेटा अदनान घर के बाहर खेल रहा था. तभी वह ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया.

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने मासूम को एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता सईद ने बताया कि बड़ा बेटा असद है. वह मजदूरी कर परिवार की गुजर बसर कर रहे हैं. उधर, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चालक को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें -  देहरादून में अब मुनाफाखोरों की खैर नहीं..अब रोजाना सोशल मीडिया पर प्रसारित होगा टमाटर व सब्जियों के दाम
Back to top button