उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

उत्तराखंड के इस जिले के लोग ध्यान दें, आज स्कूलों में छुट्टी नहीं है..फर्जी आदेश हुआ वायरल

जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि जिला प्रशासन ने विद्यालय में बच्चों की छुट्टी का कोई आदेश जारी नहीं किया है.

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है. यहां एक जिले में एक बार फिर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश का फर्जी आदेश वायरल हो गया. शरारती तत्वों ने पुराने ऑर्डर की कॉपी में छेड़छाड़ कर दी और उसके बाद उसे वायरल कर दिया. जी हां ये पूरा मामला राजधानी देहरादून का है. यहां एक फर्जी आदेश वायरल हुआ है.

आपको बता दें की सोशल मीडिया पर आज दिनांक  5 फरवरी 2024 को कक्षा 12 तक की स्कूल में बच्चों की छुट्टी का  झूठा आदेश चल रहा है. जिलाधिकारी  सोनिका ने कहा कि जिला प्रशासन ने विद्यालय में बच्चों की छुट्टी का कोई आदेश जारी नहीं की है. उन्होंने लोगों को भ्रमित करने इस तरह की fake आदेश चलाने वाले अराजक तत्वों/व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Back to top button