पांच फरवरी यानी कल से प्रस्तावित विधानसभा सत्र के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. सत्र के दौरान देहरादून में ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा. प्रगति विहार, शास्त्रीनगर, बाईपास, डिफेंस कॉलोनी और विधानसभा तिराहे पर बैरियर प्वाइंट बनाए जाएंगे. आईएसबीटी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से डोईवाला दूधली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. रिस्पना क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों को आंशिक रूप से लालतप्पड़, हर्रावाला और नयागांव पर रोका जाएगा. देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया होकर गुजरेंगे. धर्मपुर चौक से आईएसबीटी जाने वाले वाहन माता मंदिर रोड से होकर जाएंगे.
मोहकमपुर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड, लाडपुर, सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क होकर मसूरी जाएंगे. मोहकमपुर से दून आने वाले वाहनों को विधानसभा तिराहा, रिस्पना, पुरानी बाईपास चौकी होते हुए धर्मपुर और ईसी रोड की ओर भेजा जाएगा. विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा भवन के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी. दून में पांच फरवरी से विस सत्र लागू होने जा रहा है. डीएम सोनिका ने बताया कि विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू रहेगी. सार्वजनिक स्थान, चौराहे या अन्य जगह पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे. समूह में बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली या दोपहिया और चौपहिया वाहनों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगाया जाता है.