उत्तराखंड में आज से मौसम में बदलाव के आसार हैं. बुधवार और गुरुवार को 5 जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट है. प्रदेश में अब तक सूखी ठंड से जूझ रहे लोगों को बारिश और बर्फबारी के कारण मौसम में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जगी है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आज से मौसम बदल सकता है. हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं. बुधवार और गुरुवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बर्फबारी होने की संभावना है. अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.
हालांकि पिछले दिनों बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक नहीं बैठा. आज और कल मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान एक बार फिर मौसम विभाग ने जारी किया है. लगभग ढाई महीने के बाद प्रदेश में बारिश के आसार बने हैं. इसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. देहरादून में मंगलवार को ठिठुरन भरी ठंड रही. जबकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप जारी रहा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में 2 और 3 फरवरी को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इसके बाद 04 और 05 फरवरी को उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी का दौर जारी हो जाएगा. मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ विक्रम सिंह ने पहाड़ में रह रहे लोगों को और यात्रियों को सावधान किया है. उन्होंने कहा है कि भारी बर्फबारी के दौरान जरूरी चीजें अपने पास रखें.