उत्तराखंड

उत्तराखंड में आफत बढ़ाएगा घना कोहरा, पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. पर्वतीय जिलों में शनिवार को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शनिवार को बारिश होने की संभावना है. 3000 मीटर की ऊंचाई पर हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. मैदानी जिलों हरिद्वार और उधम सिंह नगर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन दोनों जनपदों में घना कोहरा भी छाया रहेगा. देहरादून में ठिठुरन बढ़ गई है. कुछ क्षेत्रों में रात के समय हल्का कोहरा भी छाया रहेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मैदानी जनपदों में मौसम साफ रहेगा और अगले दो दिनों तक धूप खिली रहेगी. 29 जनवरी को हल्के बादल छा सकते हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 30 और 31 जनवरी को भी इसी तरह की हालत रह सकते हैं. आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. जबकि अगले दो दिन मौसम साफ रहेगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दूर होगी पार्किंग की समस्या, 4 जिलों में टनल पार्किंग के लिए 12 जगह तय
Back to top button