देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत महाराणा प्रताप चौक के पास रखे कचरे के डिब्बे के पास झाड़ियों में नवजात को फेंकने वाले के खिलाफ थाना रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वर्तमान में नवजात का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है. नवजात की देखभाल के लिए थाना रायपुर से महिला पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. घटना के मुताबिक, 18 जनवरी को थाना रायपुर को सूचना मिली कि महाराणा प्रताप चौक से मालदेवता की ओर रखे कचरे की डिब्बे के पास झाडियों में 2 से 3 दिन का नवजात बैग के अंदर पड़ा है. सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को कब्जे में लिया. नवजात के होंठ कटे हुए थे. पुलिस द्वारा नवजात को इलाज के लिए रायपुर अस्पताल ले जाया गया. जिसे डॉक्टरों द्वारा इलाज के लिए दून अस्पताल रेफर कर दिया गया. रायपुर पुलिस द्वारा नवजात शिशु को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नवजात शिशु के बारे पुलिस द्वारा प्रयास करने पर जानकारी मिली कि नवजात शिशु का जन्म से होंठ कटा हुआ था. जिसका जन्म 16 जनवरी को दून मेडिकल कॉलेज में हुआ था. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा दून अस्पताल से नवजात के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि नवजात शिशु के माता-पिता देहरादून के रायपुर निवासी हैं. नवजात के परिजन 17 जनवरी को नवजात को कहीं और इलाज कराने के नाम पर अस्पताल से ले गये थे. पुलिस ने नवजात के माता-पिता के खिलाफ नवजात की जिंदगी को खतरे में डालने के आरोप में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को माता-पिता द्वारा नवजात का परित्याग करने का सुराग सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मिला है.