ट्रैक्टर चलाकर आजीविका चलाने वाले रामपुर के युवक पर जल्द अमीर बनने की ऐसी धुन सवार हुई कि उसने नशा तस्करी कमाई का जरिया मान लिया. उसने पहाड़ के युवाओं को अपना टारगेट बनाया और नशे की सप्लाई करने अल्मोड़ा पहुंच गया. एसओजी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने 108.70 ग्राम स्मैक के साथ उसे गिरफ्तार किया है. वह स्मैक को बाइक के टूल बॉक्स में छिपाकर ले जा रहा था. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात एसओजी प्रभारी सुनील धानिक और एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में टीम लमगड़ा क्षेत्र में गश्त कर रह थी. मोरनौला से कुछ दूरी पर बरेली के नंबर की बाइक को रोका गया. शक होने पर तलाशी ली गई तो बाइक के टूल बॉक्स से टीम को 108.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम जाफर अली (42), निवासी जौरासी, थाना खजूरिया, रामपुर, यूपी बताया. इसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआई नारायण दत्त जोशी, कांस्टेबल राजेश भट्ट, राकेश भट्ट, केशव भौत, नीरज सिंह शामिल रहे. जाफर अली ने पूछताछ में बताया कि आमदनी कम होने से घर चलाना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में उसने नशे के तस्करी का रास्ता चुना. बरेली से उसने सस्ते दामों में स्मैक खरीदी और इसे पहाड़ के युवाओं को ऊंचे दाम में बेचने के लिए निकल पड़ा. उसका मकसद लमगड़ा होते हुए स्मैक को चंपावत पहुंचाना था. लमगड़ा के पास एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने उसे धर लिया.