उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून के घंटाघर पर लेजर से प्रकट हुए श्रीराम, राममय हुई देवभूमि

देवभूमि उत्तराखंड भी राममय दिख रही है. देहरादून के घंटाघर पर स्क्रीन पर दिख रही भगवान राम की तस्वीर खासा आकर्षण का केंद्र बनी है.

अयोध्या में जहां रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश में उत्साह का माहौल है. वहीं देवभूमि उत्तराखंड भी राममय दिख रही है. देहरादून के घंटाघर पर स्क्रीन पर दिख रही भगवान राम की तस्वीर खासा आकर्षण का केंद्र बनी है. शहर में बड़ी शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी, जिसके चलते अगले चार दिन तक देहरादून में यातायात प्रभावित रहेगा. देहरादून के झंडा बाजार के रहने वाले रोशन राणा भगवान की मूर्तियों को नए रंग-रोगन के साथ मंदिरों के सुंदरीकरण में दिन-रात जुटे हुए हैं. रोशन अपनी टीम के साथ सीमित साधनों से ही मंदिरों के कायाकल्प को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.

केमिकल एजेंसी में कार्यरत रोशन राणा श्री महाकाल सेवा समिति के संस्थापक हैं. वहीं झंडाबाजार स्थित संस्था कार्यालय से 27 लोग जुड़े हैं, जो अपने खर्च से ही पुराने मंदिरों को संवारने में लगे हैं. रोशन राणा ने बताया कि अभी तक महानगर के दो दर्जन से अधिक मंदिरों का सुंदरीकरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए महानगर के झंडा बाजार और खुडबुड़ा स्थित सीता-राम मंदिर में साफ-सफाई, प्रभु के तीर-कमान, भगवान के सिर के मुकुट को नए स्वरूप में रंग-रोगन किया गया है. साथ ही मंदिरों में विशेष स्वच्छता का कार्य लगातार जारी है.

यह भी पढ़ें -  खुलासा: उत्तराखंड में लापता चल रहे 109 डॉक्टर, सालों से नहीं आ रहे हैं अस्पताल..अब होगी कार्रवाई
Back to top button