पिथौरागढ़ में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. युवक गांव में किसी की शव यात्रा में गया हुआ था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. युवक घर का इकलौता बेटा था, घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक गुरना तोली गांव निवासी सागर सिंह बिष्ट (20) पुत्र महेंद्र सिंह बिष्ट निवासी गुरना तोली गांव की एक वृद्ध महिला के अंतिम यात्रा में शामिल होने रामेश्वर घाट गया था. घाट पहुंचने के बाद वह दोस्तों के साथ सरयू नदी में पैदल पुल के नीचे नहाने चला गया. बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर युवक नहा रहा था उस स्थान पर पूर्व में मशीन से खोदकर गहरा गड्ढा बनाया गया था. सागर तीन बार नदी में इस पार से उस पार तक तैरा लेकिन चौथी बार में वह अचानक डूब गया. उसके दोस्तों के शोर मचाने पर कई लोग वहां पहुंचे और बौतड़ी निवासी स्थानीय निवासी पदम सिंह, भूपेंद्र सिंह और गुरना तोली निवासी पवन सिंह ने नदी में उतरकर उसे ढूंढने का प्रयास किया. करीब 25 मिनट बाद उसका शव उसी गहराई वाले स्थान पर डूबा नजर आया.
काफी मशक्कत के बाद उसे नदी से बाहर निकालकर निजी वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया गया. चुपकोट बैंड के पास से युवक को 108 एंबुलेंस में शिफ्ट कर जिला अस्पताल पिथौरागढ़ लाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जन्मदिन के दिन युवक की मौत से माता-पिता सहित अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं. सागर सिंह बिष्ट घर का इकलौता चिराग था. उसकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है. सागर के माता-पिता खेतीबाड़ी कर गुजर बसर करते थे. जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने बताया कि सागर बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था. माता-पिता को बेटे के पढ़ लिखकर सेना में भर्ती होने पर परिवार की माली हालत सुधरने की उम्मीद थी लेकिन इस हादसे से माता-पिता की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.