अपराधउत्तराखंडहरिद्वार

उत्तराखंड: दहेज में दो मकान और 5 लाख न देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

दहेज में दो मकान की रजिस्ट्री पति के नाम न करने और पांच लाख नकद न देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. पति के मौसा और ससुर पर विवाहिता से अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी का भी आरोप है.

हरीद्वार में ज्वालापुर निवासी विवाहिता को ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए बुरी तरह पीटा. दहेज में दो मकान की रजिस्ट्री पति के नाम न करने और पांच लाख नकद न देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. पति के मौसा और ससुर पर विवाहिता से अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी का भी आरोप है. पुलिस ने पति सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, मैदानियान ज्वालापुर निवासी विवाहिता ने पुलिस को शिकायत दी. बताया कि रजा इलाही निवासी महिग्राम इमली रोड रुड़की से उसका निकाह सात मार्च 2021 में हुआ था. दहेज में सोने-चांदी के जेवर के अलावा अन्य सभी सामान और एक लाख नकद दिए थे, लेकिन ससुराल वाले खुश नहीं थे. पति रजा इलाही, जेठ दिलदार, ससुर यासीन, जेठानी आमना, जेठ गुलबहार, ननंद गुलिस्ता ने उत्पीड़न शुरू कर दिया.

आरोप है कि पति के मौसा डॉ. रहीम निवासी लंढौरा घर आए और उससे छेड़खानी की. दिलदार, रहीम ने उसकी मां के दो मकानों की रजिस्ट्री और पांच लाख लाने के लिए कहा. आरोप है कि पति के किसी महिला से अवैध संबंध होने पर विवाहिता ने बात की तो उसे पीटा. ससुर ने भी कमरे में आकर छेड़खानी की. वह अपने मायके आ गई. सभी उसके मायके आए. दहेज में पांच लाख, मकानों की रजिस्ट्री पति के नाम करने को कहा. इन्कार करने पर गाली-गलौज कर मारपीट की. पुलिस में शिकायत करने पर समझौते के बाद उसे वापस ले गए. वहां फिर से दहेज की मांग दोहराते हुए मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -  खुशखबरी: ITBP में कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 2 मिनट में पढ़िए पूरी डिटेल
Back to top button