उत्तराखंड

चारधाम यात्रा के लिए परिवहन विभाग ने इन जगहों पर अस्थायी बस स्टॉपेज बनाने का लिया निर्णय

देहरादून।

उत्तराखंड में 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। वही यात्रा की तैयार को लेकर सभी विभाग तैयारियो में जुट चुके हैं। ऐसे में यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम की ओर से चारधाम यात्रा को लेकर तैयारी को लेकर अलर्ट। आपको बता दें कि परिवहन निगम की ओर से श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कोर कॉलेज से लेकर नारसन बॉर्डर तक अस्थायी बस स्टॉपेज बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कुछ संभावित स्थान भी चिह्नित किए गए हैं। चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस, प्रशासन, परिवहन विभाग समेत अन्य विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर परिवहन निगम ने बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी हो इसे लेकर बस स्टॉपेज बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।

चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं। अधिकतर यात्री बाईपास से होकर आते-जाते हैं। कई बार इन्हें बाईपास पर स्टॉपेज नहीं होने पर बस नहीं मिल पाती है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोर कॉलेज से नारसन बॉर्डर तक सात अस्थायी बस स्टॉपेज बनाने की तैयारी चल रही है। बता दें कि कोर कॉलेज, टोडा कल्याणपुर के पास, नगला इमरती बाईपास, अब्दुल कलाम चौक, मंगलौर गुड़मंडी और नारसन के पास अस्थाई बस स्टॉपेज बनाने की तैयारी है। अन्य संभावित स्थान भी चिह्नित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  Govardhan Puja 2022: गोवर्धन पूजा पर CM धामी ने की गायों की पूजा, की प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button