उत्तराखंड

कुंड में 70 मीटर लंबा बैली ब्रिज बनकर हुआ तैयार, ट्रायल भी सफल

कुंड में 70 मीटर लंबा बैली ब्रिज बनकर हुआ तैयार, ट्रायल भी सफल

बीते वर्ष जुलाई में कुंड में मंदाकिनी नदी पर निर्मित 48 मीटर स्पान के स्टील गार्डर पुल के एक पिलर की बुनियाद खोखली हो गई थी, जिस कारण पुल से छोटे-बड़े वाहनों का संचालन रोक दिया गया था।

केदारघाटी और केदारनाथ को जोड़ने वाले रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड में मंदाकिनी नदी पर 70 मीटर स्पान का बैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। इस पुल पर वाहनों के संचालन का ट्रायल भी सफल रहा है। यात्राकाल में इसी पुल से वाहनों का संचालन किया जाएगा। दूसरी तरफ हाईवे सुधारीकरण के तहत पहले चरण में कुंड से भीरी के बीच पैच भरने का काम शुरू कर दिया गया है।

दरअसल, बीते वर्ष जुलाई में कुंड में मंदाकिनी नदी पर निर्मित 48 मीटर स्पान के स्टील गार्डर पुल के एक पिलर की बुनियाद खोखली हो गई थी, जिस कारण पुल से छोटे-बड़े वाहनों का संचालन रोक दिया गया था। तब, वाहनों का संचालन कुंड-चुन्नी बैंड-विद्यापीठ मोटर मार्ग से गुप्तकाशी होते हुए किया गया था। वहीं लोनिवि ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुंड में मंदाकिनी नदी पर इसी पुल के बराबर में 70 मीटर लंबा बैली ब्रिज का निर्माण शुरू किया था जो अब बनकर तैयार हो गया है।

भारतीय सेना के विशेष सहयोग से यह बैली ब्रिज बनाया गया है। एनएच के विशेषज्ञों की मौजूदगी में इस पुल से वाहन संचालन का ट्रायल भी किया गया है, जो सफल रहा है। अब आगामी केदारनाथ यात्रा में आने वाले वाहनों का संचालन इसी पुल से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  Bank Holiday December 2022: फटाफट निपटा लें काम! अगले महीने 13 दिन बैंक रहेंगे बंद..देखें लिस्ट

हाईवे की मरम्मत भी शुरू
इधर आगामी केदारनाथ यात्रा मई पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। यात्रा की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड ने राजमार्ग पर पैच भरने का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में कुंड से भीरी के बीच सड़क पर पड़े गड्ढों का भरान कर उन्हें डामर से ठीक किया जा रहा है। साथ ही मलबा हटाने के साथ अन्य छोटे-छोटे कार्य पूरे किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत हाईवे का चौड़ीकरण कार्य कर रहीं कंपनियों ने सुधारीकरण के लिए अपने-अपने प्रस्ताव सौंप दिए हैं। कंपनियों ने अप्रैल तक हाईवे को यात्रा के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखा है।

आगामी केदारनाथ यात्रा तैयारियों को लेकर रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को दुरुस्त करने का काम कार्यदायी संस्थाओं ने शुरू कर दिया है। कुंड में बैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। पुल से वाहनों के संचालन का ट्रायल सफल रहा है। आगामी यात्रा में इसी पुल से वाहन संचालित किए जाएंगे।
– ओंकार पांडेय, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button