उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बेटियों ने कमाल कर दिखाया है। आज बेटियों की बदौलत उत्तराखंड पदक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने अब तक 14 स्वर्ण पदक सहित 62 पदक जीत का इतिहास रच डाला है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों को इसके लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों ने शनिवार को देवभूमि पर सोने की बारिश करी, राष्ट्रीय खेलों के पदक तालिका में शुक्रवार को उत्तराखंड 11वां स्थान पर था जो शनिवार को पांच स्वर्ण पदक जीतने के बाद छठे पायदान पर पहुंच गया है। राज्य ने अब तक 14 स्वर्ण 22 रजत और 26 कांस्य पदक जीत 62 पदक जीते हैं। स्वर्ण पदकों में सबसे अधिक पांच पदक मॉडर्न पेंटाथलान में मिले हैं। दूसरे नंबर पर बॉक्सिंग में राज्य के मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है जिसमें राज्य को तीन स्वर्ण दो रजत पदक मिले हैं। इसके अलावा वुशु, ताइक्वांडो, योगासन कैनोइंग , कयाकिंग और लॉन्ग बॉल में राज्य को एक-एक स्वर्ण पदक मिला है।
Related Articles

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़: चार काल्पनिक देशों का खुद को एम्बेसडर बताता था हर्षवर्धन जैन
6 days ago

हरिद्वार में कांवड़ियों का बवाल: महिला से की मारपीट, वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा
2 weeks ago