उत्तरकाशी में शुक्रवार देर शाम एक 17 साल का किशोर टिहरी बांध की झील में डूब गया. धरासू व कंडीसौड़ पुलिस और एसडीआरएफ किशोर की खोजबीन में जुटी रहीं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. ग्राम प्रधान डोबन सुरेश नौटियाल ने बताया कि ग्राम डोबन (क्यार्दा) निवासी नरेश नौटियाल का 17 वर्षीय बेटा गौरव नौटियाल शुक्रवार की शाम गांव के पास टिहरी बांध झील के नगुण क्षेत्र में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह झील में डूब गया. उसके साथ गये लड़कों ने घर सूचना दी. जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे किन्तु कुछ पता नहीं चला. सूचना पर थाना प्रभारी छाम प्रदीप पंत, तहसीलदार कण्डीसौड़ किशन सिंह महंत मय फोर्स मौके पर पहुंचे.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
2 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
2 weeks ago














