उत्तराखंड

उत्तराखंड: भूस्खलन में दबा वाहन मिला जिसमें 5 शव बरामद, गुजरात से उत्‍तराखंड आए थे  घूमने

कार के मलबे में दबे होने को लेकर संशय बना हुआ था लेकिन 24 घंटे बाद हाइवे से मलबा हटाने के दौरान यह कार बरामद हुई.

कार के मलबे में दबे होने को लेकर संशय बना हुआ था लेकिन 24 घंटे बाद हाइवे से मलबा हटाने के दौरान यह कार बरामद हुई. शुक्रवार को प्रशासन आपदा प्रबंधन एसडीआरएफ आईटीबीपी वाईएमएफ और एनएच लोनिवि की मौजूदगी में रेस्क्यू के बाद मलबे में दबी कार को निकाला गया जिसमें कार में दबे पांच यात्री मृत अवस्था में पाए गए. गुरूवार को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाइवे पर तरसाली के पास हुए पहाड़ी से हुए भूस्खलन में दबी स्विफ्ट डिजायर कार के अंदर पांच लोगों के शव बरामद किए हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.गुरुवार को शाम चार बजे गौरीकुंड हाइवे पर रुद्रप्रयाग से 54 किलोमीटर आगे फाटा के पास तरसाली में पहाड़ी से चटटान टूटने मार्ग का 60 मीटर से अधिक हिस्सा ध्वस्त हो गया था. इस दौरान हाईवे पर गुजर रही स्विफ्ट डिजायर कार मलबे की चपेट में आ गई.

यह भी पढ़ें -  Delhi-Dehradun Highway Toll Tax: दिल्ली देहरादून हाईवे पर महंगा हुआ सफर, देखें टोल शुल्क की नई दरें  

मलबा हटाने के बाद मिली कार के मलबे में दबे होने को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन 24 घंटे बाद हाइवे से मलबा हटाने के दौरान यह कार बरामद हुई. शुक्रवार को प्रशासन, आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, वाईएमएफ और एनएच लोनिवि की मौजूदगी में रेस्क्यू के बाद मलबे में दबी कार को निकाला गया, जिसमें कार में दबे पांच यात्री मृत अवस्था में पाए गए. रेस्क्यू टीम ने पांचों शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस स्तर से अग्रिम कार्रवाई के बाद शवों को जिला चिकित्सालय भेज दिया है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि मलबे में दबने वाले यात्री गुजरात के रहने वाले हैं. जिनमें जिगर आर मोदी, देसाई महेश, मनीष कुमार, मिन्टू कुमार, पारिक दिव्याश शामिल है. मृतकों के पास पहचान पत्र मिले हैं जिससे उनके नाम की पुष्टि हुई है.

Back to top button